Sunday, January 16, 2011

सिन्धुप्रिया _______



सिन्धुप्रिया के मन में 
कहीं कोई कामना फँसी है,
किसी आदिम रम्यता का
कोई व्यापक सम्मोहन ,
कर्षित कर रहा है उसे 
नहीं तो यों-
स्तंभित
एक रूपरचना 
एक चित्र  नहीं होती नदी !
     
कहीं कुछ पा लेने की
हर्ष गद-गद स्वीकृति ,
कोई तन्मय स्वर-लिपि है -
नदी की देह-वीणा में-
नहीं तो यों गीत नहीं होती नदी !          

किसी आकुल शब्द-रचना का 
कोई अप्रकट अनुष्टुप 
उद्वेलित कर रहा है -
नदी का मन ,
नहीं तो यों छन्द नहीं होती नदी !

कहीं कुछ है 
अनुभूत
सहज अभिव्यक्ति-काम्य
उमड़ता हुआ
नहीं तो यों ,
एक असमाप्त यात्रा 
एक अनवरत शब्द नहीं होती नदी !

No comments:

Post a Comment