Wednesday, December 22, 2010

नदी : एक नमन ,एक प्रार्थना



एक अन्तर्सुख से 
द्रवित हो गया है हिमालय 
पिघलने लगी है हिम-रेणु,
फेन-हास हँसती
पूर्वराग सी जन्मती है नदी !

उफनती 
दोनों किनारों में कसमसाती 
एक असम्वरण ,एक वेग,एक भावना होती है नदी !

पर्वत के पलंग से नीचे पाँव धरती 
किनारों की अंजुरी में 
अर्घ्य सी भरती,
एक पूजा ,एक द्रवण,एक प्रार्थना होती है नदी !

धीर-गंभीर ,मंद-मंदतर 
लहर लहर में टीसती 
अपने समग्र में 
एक विप्रलंभ,एक  साधना होती है नदी !

दूर तक बिछी 
शुष्क ,निर्जला,
एक व्रत,एक इच्छा ,एक कामना होती है नदी !

नदी
दरअसल जब बहती है ,
नदी नहीं होती
प्रणय होती है -
उद्दाम ,उद्वेलित,फेनोच्छ्वसित
धरती के वक्ष को फाड़ती
एक लिप्सा,एक वासना होती है नदी !

No comments:

Post a Comment